Showing posts with label अतीत. Show all posts
Showing posts with label अतीत. Show all posts

Saturday, 15 August 2020

तुम्हारे शहर की बूँदें


 बारिश में जब भी तुम्हारे 

शहर गया 

न तो तुम दिखी 

न मुलाक़ात हुई 

पर बहुत सी बूँदें 

तुम्हारे शहर की 

छाते में सिमट कर आ गईं 

कई दिनों से 

वो यादों की सीलन 

महका रही थीं 

कमरे को 

उन्हें मिटाने के लिए 

आखिर मैंने

आज कड़ी धूप में 

छाता खोल कर सुखा दिया




Sunday, 16 June 2013

एक सुबह ऐसी हो !


कुछ नहीं बन पाती हूँ मैं
टूट जाती हूँ, बिखर जाती हूँ
फिर कुछ सोचकर सिमट जाती हूँ मैं
जीने के लिए
न मेरा अतीत सुनहरा था
न मेरा वर्तमान चमकीला है
हर नया दिन
धुंद और कोहरा पहन कर आता है
लगता है आँखों में कुछ दिखेगा नहीं
हाथ ही टटोलेंगे
भविष्य की मज़बूत चट्टानों को
पर, यह चट्टानें धोखा न हों
बर्फ के टीलों की तरह
कि मंजिल पर कदम पड़ते ही
पिघल गई, हों झीलों कि तरह
वही खाई, कोहरा, धुंद न हो
कोई 'सुबह' मेरी हो
जिसमें मुझे मिले
अटूट विश्वास, दिपदिपाता भविष्य
और मज़बूत इरादे
धुंद और कोहरे कि दीवारों से दूर
जहाँ छल कपट, भुलावा न हो
कोई सुबह ऐसी हो
जिसमें मैं कुछ बन पाऊं
कभी टूटूं  न, कभी बिखरूँ न
सुनहरी राह पर चल पाऊं
उस मासूम बच्चे कि तरह
जो चलना सीख जाता है
तो अटूट विश्वास से
भर जाता है|