Saturday, 9 May 2020

गांव बहुत दूर है

कारखाने से मिली बची तन्खा 
को लेकर 
लौटते समय मन ने सोचा, 
शायद ही अब दोबारा जी पाऊं 
घर की देहलीज़ पर 
कांपते कदमों ने अपनी बेबसी सुना दी 
मेरा काम छूट गया 
हमें अब पैदल ही 
अपने गांव जाना होगा 
पसीने से तर हथेली ने 
नोटों को कस कर भींच लिया 
कोई छुड़ा न ले जाए 
मासूम गोल मटोल आँखों का सवाल 

"बाबा मेरे जूते तो
सूरज काका ने सिए ही नहीं "
मेरे दिमाग के दरवाज़े बंद हैं
सोचने को कुछ नहीं है 
मेरी झोली में, 
रघु का दूसरा सवाल 
"बाबा मुन्नी ने तो 
चलना ही नहीं सीखा "
मन ने कहा अगर आता तो भी क्या 
मंज़िल अब धुआं धुआं है.. 

कजरी ने बचे हुए सामान को 
फैक्ट्री के कबाड़ खाने में रखा
तो आंसू की दो बूँद ने 
सामान पर अपने हस्ताक्षर कर दिए 
वापस मिलने की उम्मीद पर
कजरी का सवाल
"रघु के बाबा, हम वर्षों से
गांव नहीं गए 
तुम्हे रास्ता याद तो है ना "
उसके दिमाग में 
काम गूँज रहा है 
मशीनें शोर कर रही है 
साहब ने कहा था 
"जिस रास्ते को तुम बना रहे हो 
वो सीधा तुम्हारे गांव को जाता है "
मैं बहुत खुश था 
मेरा गांव और मेरे गांव को जाने वाली सड़क.. 
पर आज जब चल कर 
उसी सड़क से लौट रहा हूँ 
मेरे पसीने की बूंदे 
जो गिरी थी कॉन्क्रीट पर.. 
चमक रही है 
मृगमरीचिका बन कर 
अब इस अनिशचिता वाले
जीवन में 
मैं सड़क के 
न इस छोर पर हूँ 
न उस छोर पर 
बस अपनों का हाथ थामें 
इस आवारगी और 
बंजारेपन में 
शायद ही दोबारा जी पाऊं 
मौत तुम आना मत 
पहले मैं गांव तो 
पहुँच जाऊं ..

21 comments:

  1. मर्म स्पर्शी अभिव्यक्ति।

    सादर

    ReplyDelete
  2. बहुत बहुत शुक्रिया सर

    ReplyDelete
  3. Replies
    1. तहेदिल से शुक्रिया आप का शास्त्री सर जी

      Delete
    2. तहेदिल से शुक्रिया आप का शास्त्री सर जी

      Delete
  4. मर्म स्पर्शीय रचना ..
    मौत तुम पहले नहीं आना ... शब्द हिला जाते हैं अन्दर तक ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत शुक्रिया सर मेरी ब्लाग पर आने के लिए

      Delete
  5. हृदयस्पर्शीय सृजन

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर रचना दिल को छूती हुई।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत शुक्रिया सर

      Delete
  7. मर्मस्पर्शी, जिवंत चित्र !!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत शुक्रिया सर

      Delete
  8. बहुत ही अच्छा लिखा है
    https://yourszindgi.blogspot.com/?m=0

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत शुक्रिया सर

      Delete
  9. तहेदिल से शुक्रिया यशोदा जी मेरी रचना को सांध्य दैनिक मुखरित मौन में स्थान देने के लिए

    ReplyDelete
  10. मर्मस्पर्शी

    ReplyDelete
  11. बहुत बहुत शुक्रिया सर

    ReplyDelete
  12. Replies
    1. बहुत बहुत शुक्रिया आपका आदरणीय ।

      Delete