मेरा रूप माँ बहन बेटी या गृहणि का रहता है
पर मेरा मन हर दिन नई कविता कह लेता है
शंखनाद हो जाता है
सुबह के सूरज की लालिमा से
उद्गम हो जाता है सरिता का
बहने लगते हैं शब्द कई
उन्हें मैं चुनती जाती हूँ
पहल करती हूँ ईश्वर की पूजा से
बच्चों की मासूमियत से
आँगन की रांगोली से
सूखे आंटे में, अंगुलियाँ फिरा के
कई शब्द चुन लेती हूँ
फिर रोटी की पीठी में
शब्दों को गढ़ देती हूँ
दूसरे पहर आते -आते
मेरी कविता भी कुछ पल
पड़ाव पर आकर विश्राम कर लेती है
ढलते सूरज के पल
घर लौटते पंछी
शाम की आरती से
सभी अपनों का इंतज़ार खत्म होता है
अपनी जिम्मेदारी के लिबास को उतार कर
धवल चाँदनी की खामोशी में
दिनभर के चुने हुए शब्दों से
कविता का अंतिम रूप सजता है
ये पागल मन ऐसे ही हर दिन
नई कविता रचता है |
नारी जो भी करती है वो सर्जन ही है हर पल ... एक कविता जो बुनती है हर रोज़ अपनों के लिए ...
ReplyDeleteबहुत बहुत शुक्रिया आपका दिगम्बर जी
Deleteबहुत सुन्दर रचना
ReplyDeletehttp://manojbijnori12.blogspot.in
बहुत बहुत शुक्रिया आपका मनोजकुमार जी
Deleteसुन्दर प्रस्तुति
ReplyDeleteबहुत बहुत शुक्रिया आपका ओंकार जी
Deleteतभी तो नारी को सृजन, सृष्टि और शक्ति का प्रतीक माना गया है...बहुत सुंदर भाव...
ReplyDeleteबहुत बहुत शुक्रिया आपका हिमकर जी
ReplyDeleteनारी किस तरह् अपनी जिंदगी में चीज़ों को पिरोती है यह दर्शाती हुई अति सुन्दर रचना
ReplyDeleteबहुत बहुत शुक्रिया आपका शिवराज जी
ReplyDelete_/\_
ReplyDeleteबहुत बहुत शुक्रिया आपका .
Delete